INDIRA GANDHI NATIONAL OPEN UNIVERSITY ‘इंदरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय बड़े विश्वविद्यालय मे शामिल है विश्वविद्यालय मे लाखो विद्यार्थी विभिन्न कार्यक्रम मे नामांकन लेते है और पास करते है।इसकी पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है आप घर बैठे इसमे विभिन्न कार्यक्रमों मे दाखिला ले सकते हैं इस विश्वविद्यालय मे सभी सत्र समय से चलते है । आप इसमें 135 प्रोग्राम मे से किसी मे Admission ले सकते है। अगर आप कही Job करते है और आपको आगे की पढ़ाई जारी रखना है तो Ignou एक अच्छा विकल्प है। इसमें आप घर बैठे नामांकन करा सकते यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। IGNOU मे Admission साल मे दो बार होता है पहला January session के लिए, दुसर july Session के लिए होता है।
IGNOU मे Admission कैसे ले ।
इसमें आप इसमे Bachelor degree (b.a,b.sc,b.com), Master Degree (MA), Diploma, PG Diploma, certificate और PG Certificate इत्यादि यह सभी मिलाकर 200 से भी अधिक program मे नामांकन ले सकते है। IGNOU मे Admission आप दो तरह से ले सकते है Online Distance Learing (OOL) Aur Online Program माध्यम से ले सकते है ।
IGNOU मे ADMISSION लेने से पहले आपके पास सभी Documents होना अनिवार्य है ,
IMPORTENT DOCUMENTS | |
1. Photo 2. Signature 3. Adhar card 4. Age proof 5. Educational Qualification marksheet 6. Cast certificate ( SC/ST/OBC ) 7. Income certificate only ( SC/ST) 8. Mobile number 9. Email Id |
किसी भी प्रोग्राम मे Admission के लिए आपको IGNOU कि websit www.ignou.ac.in पर जाना होगा । Admission कि प्रक्रिया दो चरणो मे पुरा होगा।
1. New Registration
2. User id login and Form fill up
Admission Portal Link |
|
ODL Program Registration | Click here |
ODL Programs User id login | Click here |
IGNOU Admission 2023 Fees
IGNOU ने सभी प्रकार के प्रोग्राम के लिए अलग अलग fee charge किए है इसमे जब आप Admission लेते है तो आपको Registration Fee Rs. 300 /- देना होता है जो कि Registration fee + Admission fee एक साथ देना होता है ।
आपको Admission Payment के तीन माध्यम से कर सकते है
• Credit card
• Debit card
• Net banking
यह सभी method से fee submit आसानी से कर सकते है । इसमे आपको EMI का Option भी दिया जाता है।
Check Admission Fee all programs – Click here
Re-Registration कैसे और कब करे ।
जब आप ignou मे Admission ले लेते है तो आपको अगले सत्र ( Semester) / अगले वर्ष मे Admission लेना पडता है उसी को Re-Registration कहा जाता है । अगर आप समय पर अपना Registration नही करते है तो आपका सेसन 6 माह के लिए पिछे हो सकता है यानि लेट हो सकता है । अपनी पढाई को समय पर पुरा करने के लिए Re -Registration अनिवार्य है।
Re-Registration कि प्रक्रिया के समय आपसे Ignou Fee लेता है । जो कि upi payment , Google play phone pay , Paytm , ATM Card , Net Banking इत्यादी के माध्यम से अपना payment जमा कर सकते है
Re-registration for July 2023 Session– Click here
Assignment कैसे लिखे और कहा से Download करे । Ignou मे New Admission ले लेते वक्त आप कुछ Subjects का चयन करते है जो आपको पढना होता है या पढना चाहते है । आप जितने भी Subject का चयन करते है उन सभी Subject का Assignment लिखना होता है , जो कि Exam के पहले आपको Assignment बनाकर जमा करना होता है , आप जितना अच्छे से Assignment लिखेगे और बनाएगे आपको उतना अधिक अंक मिलते है
Assignment कब जमा करे ;- जो विद्यार्थी January सेसन मे Admission लिए होते है उनको 30 octuber तक Assignment जमा कर देना अनिवार्य होता है और जो विद्यार्थी July सेसन मे Admission लिए होते है उनको 31 April तक Assignment जमा कर देना अनिवार्य होता Hai.
Assignment कैसे लिखे आवश्यक निर्देश
सत्रीय कार्य के लिए आवश्यक निर्देश
सत्रीय कार्य में आपसे मुख्य रूप से दो तरह के प्रश्न पूछे गए हैं। उत्तर देने के लिए आप निम्नलिखित विधि से तैयारी करेंगे तो आपके लिए लाभप्रद होगा .
1. अध्ययन : सबसे पहले सत्रीय कार्य को ध्यान से पढ़िए। फिर इससे संबंधित इकाइयों का अध्ययन कीजिए। अंत में प्रत्येक प्रश्न के संबंध में सभी खास बातें नोट कर लीजिए और उन्हें तार्किक ढंग से पुनर्व्यवस्थित कीजिए ।
2. अभ्यास : अपने उत्तर का प्रारूप लिखने से पूर्व नोट की गई बातों पर विचार कीजिए । निबंधात्मक या टिप्पणीपरक प्रश्नों में आरंभ और उपसंहार का विशेष ध्यान दीजिए। उत्तर के आरंभिक अंश में प्रश्न की संक्षिप्त व्याख्या और अपने उत्तर की दिशा का संकेत अवश्य दे देना चाहिए। मध्य भाग में आप उत्तर का मुख्य भाग आवश्यक विस्तार के साथ कमबद्ध और तार्किक ढंग से प्रस्तुत करें। उपसंहार में उत्तर का सार देना चाहिए । व्यवहारिक लेखन से संबंधित प्रश्नों को करने के लिए इकाइयों को पढ़ने के साथ-साथ पत्र-पत्रिकाओं में छपने वाले फीचर लेखों का अध्ययन करें। इनसे आपको सत्रीय कार्य करने में मदद मिलेगी।
यह सुनिश्चित कर लीजिए कि :
क) आपका उत्तर तार्किक और सुसंगत हो,
ख) वाक्यों और अनुच्छेदों (Paragraphs ) के बीच स्पष्ट क्रमबद्धता हो,
ग) उत्तर सही ढंग से लिखा गया हो तथा जो आपकी अभिव्यक्ति, शैली और प्रस्तुति के पूर्णतया अनुकूल हो ।
घ) उत्तर प्रश्न में निर्धारित शब्दों से अधिक लंबा न हो, और
ङ) आपके लेखन में भाषागत त्रुटियाँ न हों, विशेष रूप से मात्रा और व्याकरण संबंधी गलतियों से बचें।
1. प्रस्तुति : जब आप अपने उत्तर से पूर्णतया संतुष्ट हो जाएँ तो उसको साफ और सुंदर अक्षरों में उत्तर पुस्तिका में लिख लीजिए तथा जिन बातों पर आप जोर देना चाहते हैं उन्हें रेखांकित कर दीजिए ।
2. विशेष : अपने उत्तर की फोटो प्रति / कार्बन प्रति अपने पास अवश्य रखें।
Assignment जमा करते समय लगने वाले दस्तावेज:-
1. Id Card
2. Question paper [ All subjects ]
3. Front page
4. Grade card
5. Submit Receipt
6. File (assignment रखने के लिए)
Assignment जमा करने के एक माह या उससे अधिक समय के बाद आप अपना Assignment status जरूर Check करे । Check Your Assignment Status ( Click Here )
ASSIGNMENTS DOWNLOAD | |
Bachelor’s Degree Programmmes |
Click here |
Master’s Degree Programmes |
Click here |
P.G. Diploma Programmes |
Click here |
P.G. CertificateProgrammes |
Click here |
Solve Assignments in PDF |
Click here |
Download Grade card |
Click here |
Download Front page |
Click here |
Download Submit Receipt |
Click here |
IGNOU Exam Result कैसे Check करे।
IGNOU Exam Result 2023 –इग्नू द्वारा आयोजित Exam का Result आप आसानी ऑनलाइन Check कर सकते है । IGNOU June 2023 TEE Results , How to Check Term end Exam Result 2023
1. सबसे पहले ignou के Result के link पर click करे ।
2. उसके बाद आपको 10 अंको का Enrollment number Enter करना पडेगा।
3. फिर Submit पर Click करे ।
4. अब आप अपना Result देख सकते है।
IGNOU Exam Results Link |
|
June 2023 Term-End Examination | Check Result |
IGNOU Entrance Exam | Check Result |
All Term-End Results Offical | Check Result |
● हमारे WhatsApp Group Join करे ( Click Here )
● हमारा Telegram Channel से जुड़े ( Click Here )
Important Links | |
Assignments download | Click here |
Assignments status | Click here |
Download books pdf | Click here |
Grade Card | Click here |
Online Admission | Click here |
Re-Registration | Click here |
Results Copy Re-check apply | Click here |
IGNOU Entrance Exam Apply | Click here |
IGNOU Exam Date sheet | Click here |
Admit Card / Hall ticket | Click here |
Results Term-End | Click here |