Bihar Deled Admission 2023

बिहार डीएलएड एडमिशन 2023 प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा (डी०एल०एड०) पाठ्यक्रम के सत्र 2023-2025 में नामांकन हेतु डी०एल०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2023 के आयोजन के संबंध में आवश्यक सूचना :- बिहार विद्यालय परीक्षा द्वारा बिहार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 का आयोजन बोर्ड द्वारा बिहार मे किया जा रहा है। जो छात्र और छात्रा डीएलएड मे नामांकन लेना चाहते वह ऑनलाईन आवेदन करे

Bihar Deled Admission 2023 Online form Kaise Bhare :-Bihar Deled Admission 2023 मे नामांकन के लिए 25 जनवरी से 8 फरवरी 2023 तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते है , इस पोस्ट मे आपको अच्छे से बताया गया है कि फार्म को कैसे भरना है जैसे कि ऑनलाइन अप्लाई तिथि,डीएलएड परीक्षा पैटर्न, एप्लीकेशन fee , ऑनलाइन मे कौन कौन से डाक्यूमेंट्स लगेगा, सिलेबस, जैसी सारी जानकारी इस पोस्ट मे बताई गई है , Bihar Deled Online form 2023 भरने और इसके बारे मे अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए जानकारी को पढे और लिंक पर क्लिक करे ।

Bihar School Examination Board

बिहार डीएलएड admission 2023

Deled Admission 2023 Short Details and Notification

Important Dates

• Application start 25.01.2023
• Last Date 8.02.2023

Application fee

• General/EWS/BC :- 960 रुपये
• SC/ST/ दिव्यांग :- 760 रुपये

How to apply form
ऑनलाईन फॉर्म कैसे भरे

• website http://secondary.biharboardonline.com पर आवेदन की प्रक्रिया दो चरणो मे पूर्ण होगी ।
(1) :- पंजीकरण
(2) :- फार्म भरना

Course Name

• D.EL.ED ( Diploma in Elementry Education)

Eligibility

• 12th Pass / Appearing
• SC / ST कोटि के अभ्यर्थीयो के लिए न्यूनतम
निर्धारित अंको मे 5% की छूट होगी

Age Limit

• Age ase on 01.01.2023
• Minimum age 17 year

Important Links 
Apply Online   Registration || Log in
Download Notification Click Here
Download Syllabus Click Here 
Offical Website Click Here 
Whatapp Group  Click Here
ऑनलाईन फॉर्म कैसे भरे

• वेबसाईट http://secondary.biharboardonline.com पर आवेदन की प्रक्रिया दो चरण में पूर्ण होगी – (i) पंजीकरण, (ii) फॉर्म भरना । (I) पंजीकरण प्रथम बार में अभ्यर्थी “Register (New Candidate )” पर क्लिक करें। तत्पश्चात् Initial Registration का पेज खुलेगा। उस पेज पर Subject | Applied for (i) Arts / Commerce (ii) Science चुनेंगे। इसके बाद जिला, योग्यता, कोटि, लिंग, दिव्यांगता, अभ्यर्थी का नाम, जन्म तिथि, ई-मेल एवं मोबाईल नम्बर अंकित कर Submit and continue बटन क्लिक करेंगे। आवेदक को “Submit and | Continue” बटन पर क्लिक करने से पहले सावधानीपूर्वक भरे गये विवरणों की जांच करनी होगी, क्योंकि इसके बाद के चरण में आवेदन में परिवर्तन करने की अनुमति नहीं होगी। Submit करने के पश्चात् आपके पंजीकृत मोबाईल पर SMS के माध्यम से एवं पंजीकृत ई-मेल आई0डी0 पर आवेदन संख्या (यूजर आई0डी0) एवं पासवर्ड भेजा जायेगा, जिसका उपयोग करते हुए ऑनलाईन आवेदन भरने के लिए आगे Login कर सकेंगे ।

पंजीकृत पर्ची की प्राप्ति भुगतान सफल होने के बाद पंजीकृत पर्ची (Registration Slip) उत्पन्न ( Generate) होगा। आवेदक “Print Registration Slip” बटन पर क्लिक कर पंजीकृत पर्ची का प्रिंट आउट प्राप्त कर सकते हैं।

(ii) आवेदन पत्र भरना आवेदक के मोबाईल एवं ई-मेल पर उपलब्ध कराये गये – आवेदन संख्या एवं पासवर्ड पोर्टल के मुख्य पेज पर Login करने पर आवेदन-पत्र का पेज खुलेगा। उस पेज पर अभ्यर्थी अपना व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक-प्रशैक्षणिक विवरण भरेंगे। उसके बाद अपना फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करेंगे। उसके बाद परीक्षा शुल्क की राशि का भुगतान करेंगे।

अपलोड रंगीन फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर : अभ्यर्थी के फोटोग्राफ का स्कैन किए हुए साइज 100kb से 150 kb तक एवं आयाम 3.5cm x 4.5 cm होना चाहिए एवं हस्ताक्षर का स्कैन किया हुआ साईज 50kb से 100kb तक होना चाहिए।

रंगीन फोटोग्राफ हाल ( Recent ) का होना चाहिए एवं Background सफेद अथवा हल्का रंग का होना चाहिए एवं कैमरे के सामने का खींचा हुआ होना चाहिए तथा अभ्यर्थी की आँखें एवं चेहरा स्पष्ट रूप से दिखना चाहिए ।

फोटो खिंचवाने के समय टोपी, कोई कपड़ा अथवा काला चश्मा स्वीकार्य नहीं है। यदि फोटोग्राफ में लाल आँख (Red Eye Effect) का प्रभाव है, तो कृपया इसे

Edit कर हटा दें।

 प्रमाण पत्रों को अपलोड करना

a) मैट्रिक (10th) का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र (जन्म तिथि के लिए) ।

b) इंटर (12th) का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र ।

c) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति के उम्मीदवारों के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र ।

d) अत्यंत पिछड़ा वर्ग / पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत क्रीमिलेयर रहित अद्यतन प्रमाण पत्र ।

( आरक्षण का दावा करने वाली विवाहित महिलाओं के जाति / अद्यतन क्रीमिलेयर रहित प्रमाण पत्र उनके पिता के नाम एवं पता से निर्गत होना | चाहिए, न कि उनके पति के नाम से)

e) आर्थिक रूप से पिछड़ा सामान्य कोटि के अभ्यर्थी (EWS) का दावा करने वाले अभ्यर्थियों के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र ।

Bihar Deled Admission 2023 Document Required

    •  आधार कार्ड
    •  जाति प्रमाण पत्र ( SC/ ST के होने के स्तिथि में)
    • नॉन क्रीमी लेयर (BC/ EBC होने के स्तिथि में
    •  मैट्रिक मार्कसीट और प्रमाण [पत्र
    •  इंटर मार्कसीट और प्रमाण पत्र
    •  फ़ोटो
    •  हस्ताक्षर
    •  मोबाइल नंबर
    •  ईमेल आईडी
    • दिव्यांगता प्रमाण पत्र ( यदि हो तो)      
      Exam Pattern
  • Bihar Deled Admission 23-2025 के लिए ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा computer best test (CBT) से आयोजित होगी , प्रवेश परीक्षा कि अवधि 2 घंटे 30 मिनट होगी , जिसमे विद्यार्थियो को कुल 120 प्रश्न पूछे जाएगे ।● समान्य हिन्दी से 25 प्रश्न
    ● समान्य अग्रेजी से 25 प्रश्न
    ● गणित से 25 प्रश्न
    ● विज्ञान से 20 प्रश्न
    ● समाजिक अध्ययन से 20 प्रश्न
    ● Reasoning से 10 प्रश्नप्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक मिलेगा।
    प्रत्येक गलत उत्तर के लिए कोई अंक नही काटा जाएगा No Negative Marking

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *